लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ में फर्जी रजिस्ट्री और जमीन के घोटाले का मामला सामने आया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित धर्मराज यादव ने बताया कि राहुल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति ने रियल एस्टेट की नकली कंपनी बनाकर उन्हें दूसरे व्यक्ति की जमीन की रजिस्ट्री कराने का झांसा दिया। जांच में सामने आया कि जिस जमीन की रजिस्ट्री दिखाई गई थी, वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज थी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने मनगढ़ंत कंपनी का इस्तेमाल कर उसके अलावा दर्जनों लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। तहरीर के आधार पर पर निगोहां थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरोपी की भूमिका और उसकी फर्जी रियल एस्टेट कंपनी के नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है। निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी...