बहराइच, सितम्बर 9 -- लखनऊ में बंधक बना चार ने किया गैंगरेप,तहरीर दी पीड़िता ने अपहर्ताओं से छूटकर घर पहुंच परिजनों को बताई घटी वारदात थाने में चार को नामजद कर दी गई तहरीर, पुलिस कर रही तहकीकात शिवपुर, संवाददाता । एक युवती को एक परिचित ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया। युवती को कार में बिठाकर लखनऊ ले गया। एक हास्टल में उसे बंधक बना चार लोगों ने गैंगरेप किया। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटी युवती घर पहुंची। परिजनों को वारदात की जानकारी दी। पीड़ित पिता बेटी को साथ ले थाने गया। चार लोगों को नामजद कर तहरीर दी गई है। खैरीघाट थाने के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती की शादी 11 जुलाई 2024 ही इसी थाने के एक गांव में हुई थी। युवती को दो माह पूर्व एक परिचित ने नौकरी दिलाए जाने के बहाने शिवपुर बाजार बुलाया। वहां वह एक कार में था। कार में परिचित सहित चार लोग ...