लखनऊ, नवम्बर 17 -- आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से इंदिरा नगर में एक समारोह में मलिन बस्ती के 30 बच्चों को फेमिना मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल ने कॉपी किताब, पठन पाठन सामग्री बांटा। बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में आशा वेलफेयर कुटीर उद्योग की 20 महिला कार्यकर्ताओं को वस्त्र भेंट किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनी वर्मा ने निकिता पोरवाल को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर आशा सेवा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एमपी श्रीवास्तव, ज्योति मल्होत्रा, राहिला खान, विभा श्रीवास्तव, किरन सक्सेना, रूचि श्रीवास्तव, अनीता सक्सेना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...