लखनऊ, अक्टूबर 27 -- काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने के मामले में तीन कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। इनमें दो स्टाफ नर्स और एक फार्मासिस्ट शामिल हैं। तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच पूरी कर ली है, जिसमें तीनों को दोषी पाया है। कमेटी ने सीएमओ को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। काकोरी के नरौना गांव निवासी काजोल को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह 11 बजे ऑपरेशन से प्रसव हुआ। जेठ नीरज श्रीवास्तव के मुताबिक, वार्ड में भर्ती काजोल की तबीयत रविवार सुबह 4 बजे अचानक बिगड़ने लगी। परिवारीजनों का आरोप था कि एक्सपायर डेट का ग्लूकोज चढ़ने से प्रसूता की तबीयत बिगड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकलने लगा था। आनन-फानन में उसको क्वीन मेरी शिफ्ट किया गया। लापरवाही से गुस्साए परिजनों ने डायल 112 पर...