बगहा, नवम्बर 19 -- मैनाटांड़। पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के मधुरी निवासी ढोड़ा महतो के पुत्र राजकुमार (27) की मौत नवीं मंजिल से गिरने से लखनऊ में हो गयी है। घटना सोमवार की है। बताया जाता है कि राजकुमार एक पखवाड़ा पहले गया था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। सोमवार को राजकुमार नवीं मंजिल पर काम कर रहा था। उसी दौरान वह नीचे गिर गया। इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर,घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ढोडा महतो, माता सुशीला देवी, पत्नी सिंधु देवी, भाई श्रवण कुमार, बहन अंजनी, सोनी ,रूबी सहित घरवालों को रोते रोते बुरा हाल है। मृतक राजकुमार को पांच साल का पुत्र अनीस और तीन वर्ष की बेटी काजल भी है। आसपास के लोगों में गम का माहौल हैं। सभी का कहना है कि छोटे बच्चे कैसे आगे जीवन यापन करेंगे यह बड़ा संकट उनके...