लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की हकीकत उजागर कर दी। कई इलाकों से सड़क धंसने, पेड़ गिरने और जलभराव की खबरें आईं। हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं थी, फिर भी हालात बिगड़ते नजर आए। वहीं नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर निरीक्षण करते दिखे और पंपिंग स्टेशनों व नालों की स्थिति का जायजा लिया। मछली मोहाल में बड़ा गड्ढा बना हादसे की वजह बारिश के बाद कैसरबाग क्षेत्र के मछली मोहाल इलाके में सीवर लाइन के पास सड़क अचानक बैठ गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया। देर शाम तक नगर निगम की टीम इसे दुरुस्त नहीं कर पाई थी और गड्ढा खुला पड़ा रहा, जिससे राहगीरों की जान खतरे में रही। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई। रहीम नगर में जाम नाले से सड़क पर भर गया पानी रहीमनगर चौराहे पर नाले के जाम हो जाने से स...