लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ। सूर्या कमान में भारतीय सेना 22 फरवरी को पूर्व सैनिक रैली आयोजित कर रही है। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस रैली में सूर्या कमान के सभी पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया है। यहां पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उन्हें लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रैली का सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद पूर्व सैनिक रैली स्थल पर आकर अपनी समस्याओं के बारे में अधिकारियों से बात कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...