लखनऊ, नवम्बर 7 -- पीजीआई और कमांड हॉस्पिटल में शुक्रवार को इंसानियत की सबसे खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। परिवारीजनों ने पूर्व सैनिक की ब्रेन डेड 56 वर्षीय पत्नी की दोनों किडनी दान कर दीं। इससे पीजीआई व कमांड हॉस्पिटल में भर्ती दो युवकों को नया जीवन मिला। डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर मरीजों में किडनी प्रत्यारोपण की। इसके बाद मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है। कमांड हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व सैनिक की 56 वर्षीय पत्नी को न्यूरो से संबंधित गंभीर बीमारी थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। अस्पताल के काउंसलर ने जब महिला के परिवारीजनों को अंगदान के महत्व के बारे में बताया, तो वे राजी हो गए। महिला की दोनों किडनी प्रत्यारोपण के लिए दान कर दीं। पीजीआई में एक और कमांड हॉस्पिटल में एक साथ तीन ओटी में डॉक्टरों की टीमें सक्रिय थी...