नई दिल्ली, मई 30 -- राजधानी लखनऊ में सर्वोदय नगर बंधा रोड पर प्रॉपर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ा कर गोलियां मारने के आरोपित फरमान को गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से सफेद रंग की कर और एक तमंचा बरामद हुआ है। वही इस मामले में तीन आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, शुक्रवार तड़के गाजीपुर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी ए ब्लॉक आम्रपाली की तरफ से सफेद रंग की एक कार आई नजर आई। पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। कार नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार ड्राइवर ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर पड़ा। बदमाश की पहचान तकरोही निवासी फरमान क...