लखनऊ, सितम्बर 11 -- शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की कुल 929.66 किमी सड़कों में से आधी से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क की बजरी उखड़ने के कारण वाहनों के फिसलने का खतरा बना है। इन सड़कों में शहर से गुजरे राज्यमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग सहित कॉलोनियों, प्रमुख बाजारों की सड़कें शामिल हैं। बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कराया तो पाया कि 929.66 किमी सड़कों में से 497 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। शहीद पथ की सर्विस लेन, जानकीपुरम विस्तार की 60 फिटा रोड, अयोध्या रोड पर बड़े गड्ढों के कारण हादसे का खतरा है। कानपुर रोड पर अवध चौराहा से अमौसी तिराह, जेल रोड, अलीगंज कॉलोनी की प्रमुख सड़कें, रिंग रोड, लोहिया पथ, ठाकुरगंज से दुबग्गा मार्ग, नक्खास...