मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- कस्बा निवासी पीएसी जवान गुलजार अली (26) का लखनऊ में हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद खबर से उनके पैतृक कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। बुढ़ाना के सठेड़ी रोड निवासी गुलजार अली लखनऊ में राज्य मंत्री संदीप सिंह की सुरक्षा गार्ड में तैनात था। वह गुरुवार शाम करीब 6 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वे अपने कमरे में आराम करने चला गया था। जब वह अगली शिफ्ट के लिए समय पर नहीं पहुंचा, तो उनके साथी जवान वीरेंद्र ने कमरे में जाकर देखा। गुलजार वहां अचेत अवस्था में मिला। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक है। गुलजार अली के पिता शराफत अली ने बताया कि उनका बेटा 2019 में 49वीं वाहिनी पीएसी, गौतम बुद्ध नगर में भर्ती हुआ था। ...