लखनऊ, नवम्बर 20 -- नगर निगम ने गुरुवार सुबह जोन-8 के बंगला बाजार चौराहा, शारदाखंड और रुचिखंड में पालतू कुत्तों के लाइसेंस की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर पशु कल्याण विभाग और डॉग कैचिंग स्क्वॉड की संयुक्त टीम सुबह 6:30 बजे पहुंची तो बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अभियान के दौरान 4 लोगों से कुल 20,000 रुपये जुर्माना वसूला गया और मौके पर ही लाइसेंस जारी किए गए। एक रॉटवीलर कुत्ते को अस्थायी रूप से जब्त भी किया गया, जिसे निर्धारित जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया। कुल मिलाकर 24,000 रुपये नगर निगम कोष में जमा हुए है। नगर निगम के अनुसार लखनऊ में लगभग 10,000 पालतू कुत्ते हैं, जिनमें कई के पंजीकरण नहीं है। निगम का कहना है कि बिना लाइसेंस कुत्ता पालना नियम के विरुद्ध है और इससे सु...