लखनऊ, जून 18 -- राजधानी में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इनमें दो बुजुर्ग शामिल हैं। इससे अब तक 43 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हलकान है। राजधानी में गुजरे 24 घंटे में जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें कृष्णानगर निवासी 54 वर्षीय महिला भी शामिल है। दिलकुशा निवासी 81 वर्षीय पुरुष व राणा प्रताप मार्ग स्थित 75 वर्षीय पुरुष, न्यू हैदराबाद निवासी 55 वर्ष के पुरुष और हजरतगंज के 27 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के परिवारीजनों के नमूने एकत्र कर रही है। मरीज के संपर्क में आने वालों के नमूने भी एकत्र किए जाएंगे। लखनऊ में अब 20 एक्टिव केस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अ...