लखनऊ, अगस्त 4 -- लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से लखनऊ की कई कॉलोनियां टापू बन गईं। खासकर रविवार रात अधिकतर लोगों के बिस्तर पर जाने के बाद हुई पांच घंटे की बारिश ने राजधानी में आशियाना की एलडीए कॉलोनी से लेकर गोमतीनगर के वीआईपी सेक्टर तक हर जगह पानी भर दिया। कहीं सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी भरा तो कहीं घरों में घुस गया। इससे लोगों की गृहस्थी तक खराब हो गई। सबसे बुरी हालत आशियाना की थी, जहां किला मोहम्मदी नाला उफनाने से आफत आ गई। इससे एलडीए कॉलोनी के सेक्टर एल, एच, जी, आई और जे की सड़कें पूरी तरह डूब गईं। सुबह लोग उठे तो सड़कों पर चारों ओर पानी ही पानी दिखा। यही नहीं, घरों में जलभराव से किसी के घर का मंदिर डूब गया तो किसी की अलमारी। बच्चों की किताबें, स्कूल बैग, राशन के पैकेट, दवाएं, सब कुछ पानी में बर्बाद हो गए। कई घरों में लोग पूरी...