संवाददाता, जुलाई 12 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह एक युवक नाले में बह गया। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मंजू टंडन ढाल पर इस नाले में तेज बहाव के कारण पैर फिसलते युवक आंखों से ओझल हो गया। युवक के बह जाने की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई। नगर निगम की कई टीमें युवक की तलाश में जुटी हैं। उधर, युवक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाले में बह जाने वाले युवक का नाम सुरेश और उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। युवक के परिवारवालों का कहना है कि शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब सुरेश काम पर जा रहे थे। बारिश के चलते नाले के आसपास पानी भरा था। राधा ग्राम चौराहा के पास नाले का स्लैब टूटा हुआ था। यहीं पर सुरेश का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गए। पल भर में वह आंखों से ओझल हो गए। सुरेश के बह जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें- कार में BJ...