पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज से लखनऊ हायर सेंटर लेकर गई डिप्थीरिया से पीड़ित सात साल की मासूम को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। पिता रातभर बच्ची को लेकर सड़कों पर भटकता रहा। इसके बाद एंबुलेंस चालक भी मरीज को छोड़कर चला गया। लख्रनऊ में उपचार नहीं मिलने पर ट्रेन से वापस बच्ची को लेकर पिता पीलीभीत आया। इसके बाद डीएम से शिकायत की गई। डीएम ने मेडिकल कॉलेज के अफसरों की फटकार लगाई। डॉक्टरों की टीम ने उसका उपचार शुरू किया। जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सियाबाड़ी पट्टी निवासी महेश कुमार की सात वर्षीय पुत्री नित्या कुछ दिनों से बीमार थी। शुक्रवार को परिजनों ने उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में दिखाया, जहां चिकित्सक को डिप्थीरिया के लक्षण बताए। इसके बाद पिता ने बच्ची को मेडीकल कॉलेज से संबृद्ध जिला अस्पताल में भर्मी क...