लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ में साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। साइबर जालसाजों ने महिला समेत चार लोगों के खातों से करीब दो लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया है। सरोजनीनगर के शांतिनगर निवासी गौरव वर्मा और मवई निवासी कमेंद्र यादव के मुताबिक 16 नवंबर को एक मैसेज आया। मैसेज में परिचित का नाम देख पीड़ित ने चैट की। जालसाज ने उनके बातों में उलझा कर 78 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। वहीं, आलमबाग के नटखेड़ा रोड रामगली निवासी नवदीप कौर ने बताया कि साइबर जालसाज ने खाते से 8,745 रुपये गायब कर दिए। इसी तरह विकासनगर सेक्टर-3 निवासी राजीव कुमार के मुताबिक साइबर जालसाज ने उनके क्रेडिट कार्ड से 20 नवंबर को 1.20 लाख रुपये पार कर दिए। इन सभी पीड़ितों ने थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी ...