लखनऊ, नवम्बर 6 -- नगर निगम लखनऊ ने पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस चेकिंग को लेकर गुरुवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे जोन-3 के अलीगंज के सेक्टर ई, एफ, एच और चंद्रलोक कॉलोनी में टीम ने सुबह साढ़े छह बजे मॉर्निंग वॉक पर कुत्तों के साथ आने वालों के लाइसेंस और वैक्सीनेशन कार्ड की जांच की जा रही थी। अभियान के दौरान टीम को देखते ही कई बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वाले लोग अपने पालतू कुत्तों के साथ भागने लगे। कुछ लोगों ने नगर निगम कर्मियों को प्रभावित करने की कोशिश भी की। साथ ही, कई कुत्तों को नगर निगम की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। मौके पर बिना लाइसेंस पाए गए पांच लोगों से 30,000 जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं, एक सेंट बर्नार्ड नस्ल के कुत्ते को जुर्माना ...