लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश के पूर्वी एवं मध्य क्षेत्र के शहरी निकायों में अपनी सशक्त टीम खड़ी करेगा। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अर्बन बॉडी प्रभारी समितियों की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने लखनऊ नगर निकाय की समीक्षा करते हुए कहा कि "लखनऊ नगर निकाय में राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूत करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। आज की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में आवश्यक है कि हम प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक मोहल्ले और प्रत्येक बूथ तक सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराएं। संगठन तभी मजबूत होगा जब कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझकर पार्टी मंच पर मजबूती से उठाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ जैसे महानगर में युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों ...