नई दिल्ली, मई 5 -- लखनऊ में गोमती नदी पर ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक पक्का पुल के सामान्तर चार लेन नए आर्च सेतु का निर्माण शुरू हो गया है। करीब 180 मीटर लंबे और 20 मीटर चौड़े पुल के दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जाएगा। करीब 92 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे आर्च सेतु का कार्य जून 2027 तक पूर्ण होगा। रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि 111 साल पुराने वर्तमान लाल पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश बन्द होने से लोगों को असुविधा हो रही थी। नया पुल बनने से चौक, खदरा, मदेयगंज, फैजुल्लागंज, डालीगंज, त्रिवेणीनगर सहित आसपास की लगभग पांच लाख आबादी को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि नया पुल दोनों तरफ बन्धों के बीच पूर्व निर्मित आर्च सेतु की भांति ही होगा। डॉ. बोरा ने बताया कि गोमती नदी पर अवध के नवाब आ...