लखनऊ, अप्रैल 13 -- धोनी....धोनी...धोनी की आवाज से इकाना स्टेडियम के बाहर का इलाका गूंज रहा था। प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ी को आवाज लगा रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक पाने को क्रिकेट प्रेमी बेताब दिखे। मोबाइल से धोनी की फोटो खींचने के लिए युवा बस के दोनों तरफ खड़े रहे। यह नजारा इकाना स्टेडियम के बाहर रविवार की शाम को तब दिखा, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभ्यास के लिए पहुंची। स्टेडियम के बाहर धोनी के प्रशंसकों की भीड़ बस के आस-पास जमा हो गई। रेंगती हुई बस स्टेडियम की तरफ बढ़ रही थी। बस के दोनों तरफ सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के पीछे क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ भी बस के साथ दौड़ रही थी। सभी धोनी को आवाज लगा रहे थे। बस के अंदर से खिलाड़ी बाहर भीड़ देख कर दंग हो रहे थे। जैसे ही भीड़ को धोनी की झलक नज...