नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- लखनऊ में गुडंबा के बेहटा सोमवार को हुए ताबड़तोड़ धमाकों के बाद पूरा गांव दहल गया। हादसे के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोपहर बाद चार टीमें गठित की गई थी। चार टीमों ने 24 घंटे में पूरा गांव के अंदर और बाहर छापेमारी कर खंगाल डाला। छापेमारी के दौरान गांव के बाहर बने तीन अर्धनिर्मित मकानों, खेतों से करीब 20 से 25 बोरियों में बारूद, सुतली बम, हथगोले बरामद किए हैं। बीडीएस टीम ने तफ्तीश के बाद विस्फोटक की बोरियों में पानी डालकर उसे निष्क्रिय कर दिया। चार लोडर में मार भराकर वहां से हटवाया गया। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे आलम के मकान में हुए विस्फोट के बाद उसके परिवारीजन और अवैध कारोबार में शामिल गांव के कुछ अन्य लोगों ने विस्फोटक को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया। पुलिस की आंखों से बचते बचाते आलम के भतीजे शेरू उसके रिश्तेदा...