लखनऊ, जुलाई 3 -- शहर में शुक्रवार और शनिवार को फिर व्यापक बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह आसमान साफ रह सकता है, उसके बाद घने बादल छाएंगे। सुबह से रात तक दो से तीन बार हल्की से मध्यम वर्षा होने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। मानसून की ट्रफ लाइन एक बार फिर दक्षिण में मध्य प्रदेश के ऊपर खिसकने की वजह से गुरुवार को व्यापक वर्षा नहीं हुई। अलग-अलग स्थानों पर बादलों की आवाजाही के बीच बूंदें पड़ीं। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा शाम से फिर उत्तर की ओर खिसकना शुरू हुई है। यह दो दिनों तक प्रदेश के ऊपर रहेगी। ऐसे में लखनऊ समेत प्रदेश के दक्षिणी जिलों से लेकर तराई इलाकों में अच्छी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद फिर ट्रफ लाइन दक्षिण में खिसक जाएगी। वहीं, आज सुबह हल्की बदली छायी रही फिर ...