लखनऊ, नवम्बर 18 -- सुलतानपुर रोड पर जानकी लान कट के पास सड़क पार कर करते समय सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अश्विनी यादव (42) और जितेंद्र उर्फ बबलू यादव (47) की मौत हो गई। दोनों तिलक समारोह से लौट रहे थे। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ब्राह्मण टोला नगराम के रहने वाले अश्वनी यादव और जितेन्द्र यादव उर्फ बब्लू सोमवार रात तिलक सारमोह में करीमनगर गए थे। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। सुलतानपुर रोड पर जनकी लॉन के पास बने कट से सड़क की दूसरी पट्टी पर आ रहे थे। इस बीच सुल्तानपुर की ओर से आ रहे किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने...