नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- लखनऊ के कैंट में बनिया चौराहे के पास शनिवार रात तेज रफ्तार थार ने ई-ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो सवार 8 लोगों को थार रौंदते हुए निकल गई। हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो सवार सभी लोग गोमती तट स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन कर निगोहां स्थित घर लौट रहे थे। उधर, हादसे के बाद थार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। ऑटो में ड्राइवर समेत आठ लोग सवार थे। निगोहां के कुर्मीखेड़ा निवासी मोहित कुमार (25) शनिवार को अपने दोस्त आयुष यादव, अंश यादव, प्रमोद, अनुज, सुमित व भूपेन्द्र के साथ गोमती तट स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने ई- ऑटो से आए थे। ई- ऑटो निगोहां के लवल निवासी उमेश साहू (26) चला रहा था। इंस्पेक्टर कैंट के मुताबिक देर शाम सभी लोग दर्शन कर ई-ऑटो से घर लौट...