नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- लखनऊ में गैंगेरप के मामले से नाम हटाने के लिए दो लाख की घूस लेते दारोगा की गिरफ्तारी के बाद अब प्रतापगढ़ में मत्स्य अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से पहुंची विजिलेंस टीम ने विकास भवन स्थित दफ्तर से जिला मत्स्य अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को रंगे हाथ पकड़ा है। मत्स्य अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड की फाइल बढ़ाने के लिए 15000 की रिश्वत मांगी थी। मत्स्य अधिकारी के खिलाफ रायगढ़ प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह ने 24 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर में शिकायत की थी। उसने बताया कि उनकी माता श्रीमती रीता को रायगढ़ ग्राम स्थित एक तालाब का मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवंटित हुआ है। इसी पर मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के लिए उन्होंने 17 अक्टूबर ...