लखनऊ, फरवरी 2 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दरिंदों ने तीसरी क्लास की छात्रा का चेहरा पॉलिथीन से ढककर हत्या कर दी। वह आठ दिन से लापता थी। शनिवार को उसका शव नाले के पास औंधे मुंह पड़ा मिला। चेहरा, सिर और पीठ पॉलिथीन से ढका हुआ था। जबकी कपड़े अस्त-व्यवस्त थे। शव देख रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि गले में तीन माला मिलने से इसे तंत्र-मंत्र से भी जोड़ा जा रहा है। ये घटना दुबग्गा क्षेत्र का है। बच्ची के पिता के मुताबिक 23 जनवरी की शाम बेटी पावर हाउस बाजार में सब्जी बेचने गई थी। इस दौरान लौटते समय घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मैरिज हाल के पास से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चल सका तो दुबग्गा थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। शनिवार को सैर...