गोंडा, मई 14 -- गोंडा, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 से 18 मई को होगी। पांचवीं सब जूनियर ,जूनियर, कैडेट, व सीनियर बालक, बालिका प्रतियोगिता के लिए जिले के कुल 36 खिलाड़ियों को चयनित किया गया। सब जूनियर बालक भार वर्ग से शाश्वत शुक्ला, नवनीत सिंह, समर्थ सिंह राणा, तरुश सिंह, जीवांशु सिंह डबास, अदम्य शुक्ला, अभिनंदन पांडेय, सब जूनियर बालिका वर्ग से आरना कक्कर, आराध्या गुप्ता, ऐश्वर्या शुक्ला, मानवी सिंह, दृष्टि तिवारी, ट्विशा सानयाल और जूनियर बालक भार वर्ग से अर्णव सोनी, मोहम्मद अयान खान, जूनियर बालिका वर्ग से प्राची रस्तोगी हिस्सा लेंगी। वहीं, कैडेट बालिक वर्ग से ज्योति चौधरी, अनुष्का गुप्ता, जया वर्मा, मान्या गुप्ता, यशवी वर्मा और कैडेट बालक वर्ग स...