नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में तालकटोरा के राजाजीपुरम में दो गुटों में मारपीट के दौरान स्कूटी से जा रहे किशोर व उसके दोस्त पर दबंगों ने हमला कर दिया। एक को लात मारकर स्कूटी से गिरा दिया। दबंगों ने दोस्तों को दौड़ाकर रॉड हमला कर घायल कर दिया। घायल किशोर के पिता ने तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। राजाजीपुरम के टिकैतराय एलडीए कालोनी निवासी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 21 अक्टूबर को उनका 16 वर्षीय बेटा अरनव श्रीवास्तव अपने मित्र अंश सिंह 16 वर्ष के साथ स्कूटी से जा रहा था। रास्ते में कम्यूनिटी सेंटर के पास 15-20 युवक आपस में झगड़ रहे थे। यह देख उसके बेटे ने स्कूटी धीमी की, इसपर मारपीट कर रहे 7-8 युवक उनके बेटे की तरफ चिल्लाते हुए मारने के लिए दौड़े। यह सुनते ही उनका बेटा स्कूटी लेकर भागने लगा। इसपर कुछ युवकों ने बु...