लखनऊ, मई 25 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में दबंगों का उत्पात देखने को मिला है। सर्वोदयनगर बंधा रोड पर बालाजी भोजनालय में रविवार शाम करीब सवा पांच बजे 10-12 दबंगों ने 35 वर्षीय प्रापर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ाकर तीन गोलियां मारी। मुरसलीन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। हमलावर तीन एसयूवी कार से भोजनालय पर पहुंचे थे। कई हमलावर सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस की चार टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। दोनों पक्षों में दोपहर भी इसी भोजनालय पर विवाद हुआ था। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक स‌र्वोदयनगर में रहने वाले मुरसलीन प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। रविवार शाम करीब पांच बजे वह बंधा रोड पर बालाजी भोजनालय पर पहुंचा। उस समय भोजनालय के संचालक...