लखनऊ, अक्टूबर 17 -- धनतेरस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बाजारों की रौनक और त्योहारों के लिए घर लौट रहे लोगों की भीड़ ने सड़कों पर ऐसा रेला लगाया कि पॉलीटेक्निक, लोहिया पथ, हजरतगंज, कैसरबाग, नाका हिंडोला, चारबाग और आलमबाग सहित शहर के लगभग हर प्रमुख चौराहे पर जाम लग गया। अमीनाबाद, पत्रकारपुरम और भूतनाथ जैसे प्रमुख बाजारों के पास तो यातायात की स्थिति बद से बदतर हो गई। दोपहर करीब तीन बजे से ही बाजारों के रूट पर ट्रैफिक रेंगना शुरू हो गया था और देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा। इस भीषण जाम के कारण वाहन सवारों के साथ-साथ पैदल चलने वाले यात्री भी जूझते दिखे। स्थिति यह थी कि पांच मिनट की दूरी तय करने में वाहन चालकों को आधा घंटा या उससे भी अधिक समय लग गया। ट्रैफिक प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को शहर में रोज...