नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- लखनऊ के कल्याणपुर इलाके में एक तेज रफ्तार BMW कार ने घर के बाहर खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बीएमडब्ल्यू अनियंत्रित होकर पलट गई, जबकि खड़ी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय घर के मालिक मनोज उप्रेती की मां मनोरमा देवी मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकल रही थीं, लेकिन गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे की है। कल्याणपुर में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक घर के आगे खड़ी गाड़ी को चकनाचूर कर दिया है। आरोप है कि युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले मनोज उप्रेती की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पीड़ित मनोज उप्रेती ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे उनकी मां मनोरमा देवी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकल ही रही थी, तभी अचानक धमाके ...