संवाददाता, अक्टूबर 8 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक घर के आगे खड़ी कार को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद बीएमडब्ल्यू भी पलट गई। आरोप है कि नशे में धुत वरुण नाम का युवक इस बीएमडब्ल्यू को चला रहा था। पीड़ित मनोज उप्रेती ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे उनकी मां मनोरमा देवी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकल ही रही थीं, तभी अचानक धमाके जैसी आवाज आई। बाहर जाकर देखा तो एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। गनीमत यह रही कि उनकी मां हादसे का शिकार होने से बच गईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल है। उधर,पीड़ित मनोज उप्रेती ने मामले की शिकायत थाने में की है। उनका आरोप है कि वरुण का परिवार उनकी गाड़ी का मुआवजा देने से इनकार कर रहा है। यह मामला लखनऊ के कल्याणपुर के राजीव नगर क्षे...