लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ में सीतापुर रोड पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने आरएस लान के पास बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक उछलकर पास खड़ी स्विफ्ट से भिड़ गए। भागने के चक्कर में एसयूवी चालक ने स्विफ्ट में भी टक्कर मारकर दोनों युवकों को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट एक बस में जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवारों की मौत हो गई और दो घायल हुए। इंस्पेक्टर सैरपुर के मुताबिक हादसे में मृत बाइक सवार की कुर्सी रोड गुड़ंबा गांव के रहने वाले राजकुमार (35) और उसका साथी मिथलेश कुमार (40) है। दोनों इंटीग्रल विश्वविद्यालय के पास एक रेस्टोरेंट में कुक हैं। देर रात घर लौट रहे थे। इस बीच एसयूवी सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार राजकुमार और मिथलेश उछलकर करीब 10 मीटर दूर खड़ी स्विफ्ट कार से भिड़...