लखनऊ, जुलाई 25 -- राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। करीब 43 स्थानों पर पेड़ और डालियां गिरने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। कई जगहों पर पेड़ ट्रांसफार्मर और खड़ी गाड़ियों पर आ गिरे। इससे आधे शहर की बिजली गुल हो गई। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू होते ही राजधानी के कई इलाकों से पेड़ गिरने की सूचनाएं आने लगीं। अकेले जोन आठ के राजाजीपुरम क्षेत्र में ही सात जगहों पर पेड़ गिरे। एक स्थान पर खड़ी कार पर भारी पेड़ गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जयपुर से आ रही फ्लाइट खराब मौसम के कारण वापस जयपुर चली गई। लखनऊ से जयपुर की उड़ान भी इस कारण निरस्त हो गई। वहीं, अंबेडकर स्मारक से शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई औ...