लखनऊ, अगस्त 1 -- एक मौलाना द्वारा सपा की सांसद के परिधान (साड़ी) पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और उस पर विपक्षी नेताओं की खामोशी के खिलाफ शुक्रवार को महिलाओं ने 'शक्ति का शंखनाद पदयात्रा निकाल कर अपना विरोध जताया। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में बंगला बाजार चौराहे से हाथों में तिरंगा, भगवा, तलवार, बेलन व तख्तियां लेकर निकलीं महिलाओं ने ग्रैंड इंपीरियल बैंक्वेट लॉन तक मार्च किया। इस मौके पर विधायक ने 25 होनहार बेटियों को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि भारत में नारी शक्ति निर्बल नहीं, वह सृजन, संस्कार और संस्कृति की जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मौलाना की टिप्पणी हो या विपक्ष की चुप्पी, यह केवल विचारधारा की दरिद्रता नहीं, राष्ट्र विरोध है। डॉ. सिंह ने कहा कि जो लोग भारतीय सं...