नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- यूपी के लखनऊ में चिनहट के मल्हौर इलाके एमिटी विश्वविद्यालय के पास जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सीने, सिर और हाथ में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। दो लोगों का असलहे से सिर फोड़ दिया है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दो हमलावरों को धर दबोचा अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। हमलवारों पर घर में घुसकर डीवीआर लूटने का भी आरोप है। मल्हौर निवासी जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर गाली-गलौज हुई। जियाउल हक के मुताबिक शोर सुनकर बेटा सलमान, फैज और शाद आ गए। असलहों से लैस सरताज पक्ष से अभय सिंह यादव, जमीर, इंतजार, शानू, अमित रा सुएब समेत करीब 20 लोगो...