नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- लखनऊ के टेढ़ी पुलिया विवेकानंद पुरम में बुधवार देर रात करीब 12 बजे कार सवार बदमाशों ने डेयरी संचालक आसिफ रागी (25) को गोली मार दी। गोली कंधे के पास लगी और आसिफ मौके पर ही गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश भाग निकले। पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। टेढ़ी पुलिया विवेकानंद पुरम निवासी आसिफ रागी डेयरी संचालक है। बुधवार देर रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि इस बीच कार से आसिफ और दो अन्य लोग पहुंचे। तीनों कार से नीचे उतरे। आसिफ रागी के पास पहुंचे। आसिफ रागी से आसिफ गाली-गलौज करने लगा। दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। आसिफ ने असलहा निकाला और आसिफ रागी को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग पहुंचे। इस बीच आसिफ स...