वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 26 -- Dead body found in Car: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में हरिओम मंदिर मार्ग पर जिलाधिकारी कम्पाउंड के बाहर कार के अंदर शनिवार देर रात करीब 12:20 बजे एक युवक ने खुद को गोली मार कर जान दे दी। कार के अंदर खून से लथपथ शव मिला। देर रात शव की शिनाख्त राजाजीपुरम एफ ब्लॉक निवासी ईशान गर्ग के रूप में हुई। परिवारीजनों के बारे में पुलिस पता कर रही है। आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त मध्य विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। वीडियोग्राफी में फोरेंसिक टीम ने कार का गेट खोला। घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवक के दाहिने हाथ में रिवाल्वर फंसी थी। कार की सीट पर रखी एक प...