वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 27 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जानकीपुरम में बुधवार को एक और डायरिया पीड़ित की मौत हो गई। इलाके में यह दूसरी व शहर की तीसरी मौत है। डायरिया से पीड़ित जानकीपुरम निवासी सरिता (12) की बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डायरिया से इस सीजन में तीसरी मौत हो गई है। इससे इलाके में दहशत हैं। जानकीपुरम विस्तार में डायरिया का कहर जारी है। डायरिया पीड़ित एक और किशोरी की सांसें थम गईं। इलाके में कई और लोग डायरिया की चपेट में हैं। लगातार मौतों पर स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इलाज की सुविधाएं कठघरे में आ रही हैं। किरकिरी के बाद सीएमओ ने गुरुवार को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया। जानकीपुरम विस्तार निवासी 12 वर्षीय सरिता बीते गुर...