संवाददाता, फरवरी 16 -- Lucknow Double Murder: उत्‍तर प्रदेश के मोहनलालगंज में एक युवक ने हथौड़े से कूचकर अपने माता-पिता की हत्‍या कर दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। मारे गए बुजुर्ग दंपती के छोटे बेटे से तहरीर लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। साथ ही इस मामले की छानबीन भी जारी है। बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में बेटे ने इस दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम दिया है। यह वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में हुई। जगदीश वर्मा (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्‍नी शिवप्‍यारी (उम्र 68 वर्ष) इसी गांव में रहते थे। उनके दो बेटों में बड़े बेटे का नाम ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटे बेटे का नाम देवदत्‍त है। जगदीश वर्मा पेश से लोहार थे। बताया जा रहा है कि कई दिनों से संपत्ति को लेकर बड़े बेटे ब्रशिकित से उनका...