नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- लखनऊ-सुलतानपुर रूट पर रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के बाद बक्कास से उतरेठिया स्टेशन के बीच ट्रैक पर गेट रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। रेलवे ट्रैक पर किसी ने लोहे का दरवाजा रखा था। ट्रेन पलटाने की एक हफ्ते के अंदर दूसरी साजिश रची गई। वहीं दरवाजा रखे जाने की घटनी का जांच के लिए रेलवे ने एक कमेटी गठित कर दी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार पाण्डेय के मुताबिक लोहे के दरवाजा रखने की जानकारी उनको मोबाइल पर दी गई तो गैंगमेन दुर्गेश को मौके पर भेजा। वह खुद भी मौके पर पहुंचे। छानबीन करने पर रेलवे ट्रैक से पैन्ड्रोल क्लिप निकली मिलीं। साथ ही लोहे का दरवाजा ट्रैक पर रखा मिला। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट रखने का अलर्ट मिलने के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेनें बाधित हुईं। दरवाजा हटा कर रूट की जांच क...