नई दिल्ली, जून 30 -- राजधानी लखनऊ में ट्रिपल सुसाइड का मामला सामने आया है। यहां नक्खास इलाके में कपड़ा व्यवसायी ने पत्नी और बेटी समेत जान दे दी। घर के अंदर संदिग्ध हालात में तीनों पड़े मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर तीनों बाहर निकाला और अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम् के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गृहकलह के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में लोन की बात है। नक्खास के अशरफाबाद में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर जान दे दी। फ्लैट के अंदर कमरे में तीनों के शव सोमवार सुबह पड़े मिले। सुबह कमरे का दरव...