देवरिया, जुलाई 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर एक ब्रोकर ने दो लाख रुपये व छह लाख का चेक डकार लिया है। अब न तो वह रुपया दे रहा है और न ही जमीन ही दिला रहा है। इस मामले में एसपी के आदेश पर प्रयागराज के रहने वाले जालसाज के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। शहर के देवरिया खास के रहने वाले प्रेमनाथ कुशवाहा का आरोप है कि उन्हें लखनऊ में जमीन लेनी थी। मित्र राजेंद्र मौर्या की मदद से ब्रोकर रामचंद्र सिंह उर्फ कमांडर निवासी सूबेदारगंज चुंगी चौकटका थाना धूमनगर जि प्रयागराज से मुलाकात हुई। उसने लोहिया पार्क गोमती नगर में भूमि दिखाया। यह भी बताया कि वह जमीन मोहम्मद इलियास की है। कमांडर के कहने पर उसे दो लाख रुपये नगद, मोहम्मद इलियास के खाते में एक लाख रुपये दिया गया। जबकि ...