गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर एक बैंक के प्रबंधक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में आर सन्स इंफ्रालैण्ड डेवलपर्स प्रा. लि. और इसके निदेशक व कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित ने कोतवाली इलाके में स्थित आफिस पर बैंक प्रबंधक से पैसा लिया था। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की है। गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ निवासी अभिषेक राय ने तहरीर में बताया कि वह यूपी ग्रामीण बैंक, बलरामपुर शाखा में प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ में आवासीय जमीन खरीदने के लिए आर सन्स इंफ्रालैण्ड डेवलपर्स के गोरखपुर कार्यालय (क्रास रोड, बैंक रोड) में संपर्क किया था। कंपनी के कर्मचारियों मुकेश शाही, प्रियंका मिश्रा आदि ने उन्हें लखनऊ के रहमतनगर, मोहनलालगंज क्षेत्र की ज...