लखनऊ, अगस्त 14 -- राखियों की बुकिंग का लोड घटा तो डाकघरों का सर्वर सामान्य रूप से चलने लगा। बुधवार को न्यू हैदराबाद पोस्ट ऑफिस और जीपीओ के सभी काउंटर चलते रहे। लोगों ने रजिस्ट्री, मनीआर्डर, बैंकिंग, पार्सल, स्पीड पोस्ट, डाक बीमा और पेंशन भुगतान से जुड़े काम कराए। वहीं ग्राहकों के लिए 16 अगस्त जन्माष्टमी पर भी सभी डाकघर खुले रहेंगे। डाक विभाग की ओर से गत चार अगस्त को नया एप्लीकेशन रोलआउट लांच किया गया था। इसके बाद अचानक देश भर के डाकघरों के सर्वर पूरी तरह से ठप हो गए थे। रक्षाबंधन करीब होने से राखियों की बुकिंग का लोड बढ़ा तो सर्वर स्लो हुआ और बीच में कई दिनों तक ठप भी रहा। यह स्थिति पिछले 10 दिनों से लखनऊ समेत देश भर के एक लाख 65 हजार डाकघरों में बनी रही। अब लखनऊ मंडल के सभी 285 डाकघरों में डाक की बुकिंग समेत अन्य कामकाज सामान्य रूप से हो...