शामली, जून 13 -- विभिन्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण कक्षा दस और 12 वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में जनपद की मेधावी बेटी सीबीएसई में 12 वीं की टॉपर शामली स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन को भी सम्मानित किया गया। छात्रा को सम्मान समारोह में शामिल होने का बुलावा भेजा गया था। यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसी आदि शिक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण 10 वीं 12 वीं परीक्षा में विभिन्न जनपदों के टॉपर छात्र छात्राओं का लखनऊ के लोकभवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन को भी सम्मानित किया गया। सावी जैन ने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 500 में से 499 ...