लखनऊ, सितम्बर 17 -- यूपी के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चिनहट इलाके में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के छात्र पर महिला मित्र की बहन के ब्वॉयफ्रेंड ने साथियों संग चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र ने उस पर चेन लूटने का भी आरोप लगाया गया है। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बस्ती के दुबौलिया बाजार धर्मोपुर के रहने वाले छात्र अनमोल पटवा ने बताया कि उसकी महिला मित्र की बहन को उसका ब्वॉयफ्रेंड झगड़ा कर परेशान कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर वह महिला मित्र के साथ बहन को लेने पहुंचा। तभी आरोपी अपने पांच-छह साथियों के साथ नशे की हालत में वहां पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने छात्र की महिला मित्र से छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। छात्र का कहना है कि अगले दिन 16 सितंबर को जब...