पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- बिलसंडा। नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राजधानी लखनऊ का शैक्षणिक भ्रमण किया। सबसे पहले बच्चे लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी देखने पहुंचे। यहां तरह-तरह के साइंस एक्टिविटी और नए-नए एक्सपेरिमेंट देखें ज्ञानवर्धक रही। बच्चों ने लुलु मॉल, विधानसभा, चिड़ियाघर, जनेश्वर मिश्र पार्क, भूल भुलैया, इमामबाड़ा, रूमी गेट और घंटाघर के अलावा कई स्थानों का भ्रमण किया कर खुशी जताई। मानवी खुशी अविका मन्नत अयनशी अनन्या आन्या कनक अविका हरमनप्रीत मानवी उन्नति वंश अभय सागर अंश अमृतपाल उत्कर्ष पावनी हरमनप्रीत संदीप अली वारसी राघव रंजीत समेत बच्चे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...