लखनऊ, जून 7 -- शहर में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है। गोमती नगर में विश्वास खंड निवासी महिला (49) कोविड पॉजिटिव पाई गई है। लक्षण होने पर परिवारीजनों ने महिला की निजी केंद्र में जांच करवाई, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। परिवारीजनों में किसी को कोई लक्षण नहीं है। महिला घर पर ही है। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में अब तक नौ मरीज कोरोना के मिल चुके हैं। वहीं कोरोना के छह सक्रिय मामले हैं। शहर में सबसे पहले आशियाना इलाके में कोरोना का मरीज मिला था। उसके बाद शारदा नगर, डालीगंज, त्रिवेणी नगर, गोमती नगर में मरीज मिल चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...